रविवार को मनमोहन मंत्रिमंडल फेरबदल में पूर्व पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी से पेट्रोलियम मंत्रालय लेकर उन्हें कम महत्व का विज्ञान और तकनीकी मंत्री बना दिया गया है. बदलाव बड़ा और विवादित दोनों है. इसपर विपक्ष मनमोहन को तो घेर ही रहा है, साथ ही इल्जाम भी है कि रेड्डी साहब को कॉर्पोरेट जगत के दबाव में हटाया गया है.