scorecardresearch
 
Advertisement

बेहद उलझाऊ है गडकरी की कंपनियों का जाल

बेहद उलझाऊ है गडकरी की कंपनियों का जाल

हर गुजरते दिन के साथ नए खुलासे हो रहे हैं. जांच एजेंसियों के सामने उधड़ती हर परत चौंका रही है. आज तक ने कुछ ऐसी कंपनियों के पते खंगाले जहां से कागजों पर गडकरी से जुड़ी कंपनियां चल रही हैं. पड़ताल हैरान करने वाली थी. जहां भी हम गए एक नई कहानी मिली. कंपनी तो दूर दूर तक हमें नजर नहीं आई, उल्टे वहां रहने वालों की मुसीबतों का पिटारा हमारे सामने खुला.

Advertisement
Advertisement