क्या बीवियां भी पुरानी पड़ जाती हैं? अपने जन्म दिन पर केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने जो कुछ कहा बवाल बढ़ते ही उसके लिए वो माफी भी मांग चुके हैं. लेकिन लगता है लोग उन्हें माफी देने के मूड में नहीं. उनके खिलाफ कई शहरों में प्रदर्शन तेज हो गए हैं. इस बार एक पोस्टर में जायसवाल और राखी सावंत को वरमाला डालते हुए दिखाया गया.