बराक ओबामा दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. आर्थिक खस्ता हाल के बावजूद अमेरिका ने ओबामा की नीतियों में भरोसा जताया है. लेकिन, ओबामा की जीत भारत के लिए कितनी अहम है? ओबामा के दोबारा चुने जाने से भारत को क्या फायदा या नुकसान हो सकता है.