पिछले दो दिनों से संसद में कोई कामकाज नहीं हो रहा. कोयला घोटाले को लेकर विपक्ष प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर अड़ा है. उधर सरकार कह रही है कि संसद में चर्चा और बहस करा लो. विपक्ष की बात तो समझ में आती है. इस बीच सरकार पर भी ये आरोप लग रहे हैं कि वो जानबूझकर संसद नहीं चलने देना चाहती. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि संसद ठप है तो जिम्मेदार कौन- सत्तापक्ष या विपक्ष.