दो राज्यों की एक राजधानी चंडीगढ़ भी राजनेताओं की राजनीति से परेशान है. 'आज तक चेन्नई एक्सप्रेस' अब चंडीगढ़ जा पहुंची है और यहां भी लोगों का वही हाल मिला. यहां भी लोगों के पास बिजली, पानी, खराब सड़क, महिला सुरक्षा के मुद्दे हैं.