दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कन्हैया कुमार पर राजद्रोह का केस चलाने की मंजूरी दे दी है. लेकिन उस मंजूरी पर सियासत गर्म है. बीजेपी कह रही है कि जनता के दबाव में मंजूरी देनी पड़ी तो कांग्रेस से लेकर RJD तक केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रही हैं. मतलब ये कि केस कन्हैया पर लेकिन सवाल AAP पर. जिस वक्त देश की राजधानी हिंसा की आग में झुलसी उस वक्त केजरीवाल ने कन्हैया कुमार पर केस चलाने की इजजात दे दी.कांग्रेस ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी को एक ही सिक्के के दो पहलू बताए तो बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल को जनता के दबाव में फैसला लेना पड़ा. प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया-लोगों के दबाव के कारण आखिर दिल्ली सरकार को JNU मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति देनी पड़ी.