दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के अरमानों पर झाड़ू फेरने की फिराक में आम आदमी पार्टी को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब एक वेबसाइट ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए AAP की साख पर बट्टा लगाने की कोशिश की. AAP ने पलटवार करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टिंग ऑपरेशन की सीडी के उन हिस्सों को दिखाया जिसे वेबसाइट ने हटा दिया है.