scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: क्या आतंक की सरकार को मिलेगी मान्यता?

हल्ला बोल: क्या आतंक की सरकार को मिलेगी मान्यता?

तालिबान ने दहशत और आतंक का राज कायम कर रखा है और लोग डरकर भाग रहे हैं तो धमकी दे रहा है कि भागने नहीं देंगे. तो सवाल ये कि क्या दुनिया को तालिबान कबूल है. एक तरफ काबुल एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान छोड़ने की होड़ मची है, वहीं दूसरी ओर तालिबान धमकी दे रहा है कि किसी भी अफगानिस्तानी को देश छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. अफगानिस्तान में खौफ और दहशत के बीच बार बार तालिबान की धमकी उसके आतंक की पूरी दास्तां हैं. ऐसे में सवाल ये कि क्या नया अफगानिस्तान दुनिया को मंजूर है. क्या दुनिया को तालिबान कुबूल है. देखिए हल्ला बोल का ये एपिसोड.

After the swift takeover in Afghanistan, the Taliban is now threatening its citizens for leaving the country. On the one hand, there are thousands of people at Kabul airport who wants to leave Afghanistan, while on the other hand, the Taliban is threatening that no Afghani will be allowed to leave the country. Now the question arises that does the world accept the Taliban? Watch this episode of Halla Bol.

Advertisement
Advertisement