scorecardresearch
 
Advertisement

Kangana का बापू पर विवादित ज्ञान, Vir Das ने किया देश का अपमान? देखें हल्ला बोल

Kangana का बापू पर विवादित ज्ञान, Vir Das ने किया देश का अपमान? देखें हल्ला बोल

देश की दो हस्तियों ने ऐसा बयान दिया कि बवाल शुरु हो गया. कुछ दिनों पहले आजादी को भीख बताने वाली कंगना रनौत ने अबकी बार बापू को सत्ता का लालची और चतुर बता दिया. उधर, मशहूर कॉमेडियन वीर दास ने अमेरिका में देश विरोधी पंक्तियों वाली कविता पढ़ डाली. अब दोनों के बयानों पर हंगामा है बरपा. विवादों की रानी कंगना ने महात्मा गांधी पर निशाना साधा और कहा कि दूसरा गाल देने से भीख मिलती है, आजादी नहीं. कांग्रेस ने इसे गांधी का अपमान बताया औप नेताओं की पारी फौज अब कंगना की निंदा कर रही है. हल्ला बोल के इस एपिसोड में देखिए बड़ी बहस.

Keeping the controversy cauldron bubbling, actor Kangana Ranaut gave another controversial remark on Mahatma Gandhi. While on the other hand celebrated comedian Vir Das recited a poem on India which led to another strife. Watch this episode of Halla Bol.

Advertisement
Advertisement