scorecardresearch
 
Advertisement

Antilia Case में NIA जांच के बीच Uddhav सरकार ने क्यों किया मुंबई पुलिस कमिश्नर का तबादला? देखें हल्ला बोल

Antilia Case में NIA जांच के बीच Uddhav सरकार ने क्यों किया मुंबई पुलिस कमिश्नर का तबादला? देखें हल्ला बोल

एंटीलिया केस में जैसे-जैसे जांच तेज हो रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह हेमंत नागराले यह पद संभालेंगे. वहीं परमवीर सिंह को होमगार्ड विभाग में भेज दिया गया है. जाहिर तौर पर इसे डिमोशन के तौर पर देखा जा रहा है. अब उद्धव सरकार खुद घिरती नजर आ रही है. सचिन वाजे ने ऐसा क्या बताया, जिसकी वजह से परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं. देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement