उत्तर प्रदेश में पिछले 2 साल में 106 छोटे बड़े दंगे हुए है. हर दंगों के बाद सियासी बयानबाजी खूब हुई. हर सियासतदान दंगों को सियासी फसल की तरह देखा और वक्त आने पर उसकी कटाई की. अब सवाल उठता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव क्या कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने एक के बाद एक हो रहे दंगों पर क्या कार्रवाई की. क्या मुख्यमंत्री के फैसले वोट के दबाव में लिए गए. आखिर राज्य से सरकार का इकबाल क्यों खत्म होता दिख रहा है.
Akhilesh Government unable to stop Violence in UP