scorecardresearch
 
Advertisement

Al-Qaeda, बम बवाल, क्या ये है West Bengal? देखें हल्ला बोल

Al-Qaeda, बम बवाल, क्या ये है West Bengal? देखें हल्ला बोल

देश में सियासी खबरों से सरोकार रखने वाले हर शख्स की नजर इस साल पश्चिम बंगाल पर ही टिकी है. विधानसभा चुनाव की आहट है लेकिन उससे पहले बंगाल में राजनीतिक बवाल है. उस पर से राज्यपाल धनखड़ के एक विस्फोटक बयान ने नया भूचाल पैदा कर दिया है. राज्यपाल ने ममताराज में अलकायदा के पनपने की बात कह दी है. क्या अब बंगाल की चुनावी लड़ाई आतंक पर आ गई है? बंगाल में चंद महीनों के बाद विधानसभा चुनाव है लेकिन उससे पहले सत्ताधारी और सत्ता की तलाश वाले दलों में ना सिर्फ जुबानी जंग हो रही है बल्कि खूनी झड़प में कार्यकर्ताओं की जान भी जा रही है. इसी खून खराबे पर बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने तो दिल्ली आकर देश के गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात और राज्य के मौजूदा हालात पर पूरी रिपोर्ट दी. क्यों बढ़ी सियासी हलचल, देखें हल्ला बोल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement