नए IT नियमों पर तनातनी के बीच ट्विटर अधिकारियों की आज संसदीय समिति के सामने पेशी हुई. लंबे वक्त से ट्विटर की मनमानियों पर सरकार की नजरें थी. हर नए सोशल मीडिया विवाद के बाद ये साफ हो गया था कि ट्विटर के हर एक्शन पर सरकार सतर्क है और उसकी कार्यवाई में पार्दर्शिता की कमी पर सवाल दाग रही है. सरकार और सोशल मीडिया कंपनियां अब नए आईटी नियमों की वजह से आमने सामने हैं. आज हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर करेंगे बहस. देखें वीडियो.
Amid a tussle between the Union government and Twitter over the new IT rules, officials of the microblogging site on Friday appeared before a parliamentary panel chaired by Congress' Shashi Tharoor over preventing misuse of social media. Watch Halla bol.