चुनावी नतीजों की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. और इसके साथ ही सरकार बनने बनाने और दलों को साथ लाने के दांव पेच भी शुरु हो चुके हैं. दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है. मोदी से लेकर राहुल तक नतीजों पर अपने दल और अपने गठबंधन का हक जता रहे हैं. चुनाव, चुनावी नतीजों और मतदान के ट्रेंड पर हम सबसे सॉलिड विश्लेषकों से बात करेंगे, लेकिन सबसे पहले देखिए मोदी और राहुल के अपने अपने दावे.
The countdown to the election results has started. And the stakes have begun to form the government and bring together the parties. The rounds of meetings are going on in Delhi. we bring you election Survey. Who will win the the battle of power for 2019 elections we will tell you in this episode. Today we will bring you the election surveys on elections, election results and voting trends and try to know the mood of the Nation.