पश्चिम बंगाल का नंदीग्राम सियासत के मद्देनजर बेहद अहम है. पीएम के दौरे के बाद बंगाल की सियासत में नया सियासी बवाल मचा है. कोलकाता में पीएम के कार्यक्रम में श्री राम के नाम का नारा लगा तो ममता बनर्जी नाराज हो गईं. उन्हें लगा उनका अपमान किया जा रहा है. लेकिन अब बीजेपी पूछ रही है कि दीदी बताइए- श्री राम का नाम आपका अपमान कैसे है? इस पूरे बवाल के बीच सवाल ये कि कहीं बीजेपी को ऐसा तो नहीं लग रहा कि राम जी करेंगे बेड़ा पार? देखें हल्ला बोल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.