जो केजरीवाल लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में चींटी साबित हुए, वो विधानसभा चुनाव आते तक सूनामी बन गए और 9 महीने से चल रही मोदी लहर पर रोक लगा दी. अब बड़ा सवाल ये है कि क्या केजरीवाल से हार के बाद अब मोदी का जादू खत्म हो गया है?