पश्चिम बंगाल में करीब 4 महीने बाद चुनाव होने हैं. ऐसे में बंगाल का सियासी माहौल बेहद गर्म है. बीजेपी और टीएमसी के बीच मचे घमासान के बीच अब बंगाल में ओवैसी की एंट्री हो चुकी है. जिसनें बंगाल की सियासत को टेढ़ा कर दिया है. अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि ओवैसी की एंट्री से ममता को कितना नुकसान होने वाला है. वहीं बीजेपी को कितना फायदा क्योंकि अब बीजेपी के बाद ममता के निशाने पर ओवैसी हैं. पश्चिम बंगाल को लेकर ओवैसी ने प्लानिंग तेज कर दी है. चुनाव को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है. देखें हल्ला बोल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.