बंगाल और असम में चुनाव अभी बाकी है लेकिन उससे पहले ही EVM को लेकर सियासी बवाल फिर से उफान पर पहुंचने लगा है. दरअसल, असम में बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी में EVM मिलने से हड़कंप मच गया है. विपक्ष ने इसके लिए सीधे BJP को कठघरे में खड़ा किया है और साथ ही सवाल चुनाव आयोग को भी. बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में EVM मिलने से वाकई चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठता है. हालांकि चुनाव आयोग ने सख्त एक्शन भी लिया है लेकिन इससे क्या तमाम विवादों और सवालों के जवाब मिल जाएंगे.
A massive political storm erupted in Assam after EVM was found in a BJP candidate's car, barely hours after 2nd phase of polling on Thursday. Congress targets BJP, demands EVMs re-evaluation. While BJP calls it Oppsition's trick. The Election Commission has suspended 4 poll officers and ordered repolling in the Ratabari seat. Watch Halla Bol.