उत्तर प्रदेश से पहले अजान का विरोध महाराष्ट्र में हुआ है. राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया और फिर उनकी पार्टी MNS के कार्यकर्ताओं ने अजान के वक्त सेना भवन के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया और सत्ता में काबिज शिवसेना पर निशाना साध लिया है. राज ठाकरे के अल्टीमेटम के बाद अमरावती की सांसद ने भी अजान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सैंक़ड़ों महिलाओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. बहरहाल, महाराष्ट्र से शुरु हुआ विवाद रमजान के महीने में उत्तर प्रदेश पहुंच गया और सियासत बढ़ गई. देखें हल्ला बोल का ये एपीसोड.