scorecardresearch
 
Advertisement

Babar Murder Case: बाबर की हत्या पर 'सुलगी सियासत'! देखें हल्ला बोल

Babar Murder Case: बाबर की हत्या पर 'सुलगी सियासत'! देखें हल्ला बोल

Babar Murder Case: बाबर, ये नाम कुशीनगर के रहने वाले उस शख्स का था जिसने यूपी में बीजेपी को वोट दिया, बीजेपी के लिए प्रचार किया. बाबर ने बीजेपी की जीत पर मिठाइयां बांटी और योगी सरकार की वापसी पर जय श्री राम के नारे लगाए हैं. इसके बाद पहले तो बाबर को धमकियां मिलती थीं लेकिन 20 मार्च जो हुआ वो हैरान करने वाला है. दरअसल उसके रिश्तेदारों को ये सब बिल्कुल पसंद नहीं आया और सबने मिलकर उसको मार डाला. हल्लाबोल में यहीं सवाल पूछेंगे कि क्या किसी पार्टी का समर्थन करेंगे तो जान ले ली जाएगी?

Politics intensified over Muslim man Babar's Murder in Kushinagar, Uttar Pradesh for celebrating the BJP's win in the UP assembly election. Chief Minister Yogi Adityanath has ordered an inquiry in this matter. Watch this episode of Halla Bol.

Advertisement
Advertisement