कांग्रेस, रेल प्रोमोशन घूसकांड में घिरे पवन बंसल को बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है, लेकिन विपक्ष के हमले और घूसकांड की खुलती परतें कांग्रेस की मुश्किल बढ़ा रही है. बंसल सफाई पेश कर भांजे की करतूत से दूरी भी बना चुके हैं लेकिन सवाल यही है कि क्या तमाम दूसरी पार्टियां उनकी सफाई पर यकीन करेंगी? पर, एक सवाल यह भी है कि क्या नैतिकता के आधार पर पवन बंसल को इस्तीफा नहीं दे देना चाहिये था.