बिहार चुनाव के बाद अब देश की नजर टिक गई है पश्चिम बंगाल पर जहां 2021 में विधानसभा का चुनाव है. लेकिन उससे पहले बंगाल की धरती सियासी हिंसा और हत्या से लाल हो रही है. ताजा मामला कूचबिहार का है जहां एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद जबरदस्त बवाल मचा गया है. सवाल है कि क्या बंगाल में खून बहेगा तभी राजनीतिक दलों को वोट मिलेगा? क्या बंगाल में अगले साल चुनाव है, इसलिए बवाल ही बवाल है? देखें हल्ला बोल.