कड़ाके की ठंड में भारत जो़डो यात्रा पंजाब से जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ रही है. पार्टी के नेता उंमड रहे हैं, कार्यकर्ताओं का हुजूम भी है और राहुल गांधी को पंसद करने वाले लोग भी हैं. साथ ही कांग्रेस के दावे भी हैं और बीजेपी के सवाल भी. बस कुछ दिनों में ही भारत जोड़ो यात्रा का समापन होने वाला है. इसी मुद्दे पर देखें हल्ला बोल.
Bharat Jodo Yatra is going to sum up soon in Srinagar by end of this month. Now controversy here is this that why other parties like SP, JDU and others have rejected the invitation of Rahu Gandhi. Watch Halla Bol.