2014 जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो आनंदी बेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री बनीं. 2016 में राज्य की कमान विजय रुपाणी को मिली लेकिन अब एक बार फिर से गुजरात में कोई पटेल नेता मुख्यमंत्री बना है. ऐसे में सवाल ये कि चुनाव से करीब 15 महीने पहले बीजेपी ने नेतृत्व में बदलाव क्यों किया? कहीं ऐसा तो नहीं कि बीजेपी को लग रहा है कि कोई पटेल नेता ही 2022 में पार्टी की नैया पार लगा सकता है? अब भले ही बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल को गुजरात की कमान सौंप दी है लेकिन चुनौतियां अब भी बरकरार हैं. अभी तक सरकार में नंबर दो की भूमिका निभाते आए नितिन पटेल एक भी फिर मौका चूक गए हैं. हालांकि वो बार-बार सफाई दे रहे हैं लेकिन कई बार उनकी नाराजगी सामने आ चुकी है. देखें हल्ला बोल.
Following Vijay Rupani's exit from the top post, the Bharatiya Janata Party (BJP) on Sunday named first-time MLA Bhupendra Patel as the next chief minister of Gujarat.Today in Halla Bol, we will discuss why BJP chose Bhupendra Patel for Gujarat CM. Watch the video for more information.