बिहार में आज नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया. जिसमें 7 मंत्रियों में सभी बीजेपी के ही विधायक हैं. माना जा रहा है कि, नीतीश ये संदेश देना चा रहे रहे हैं कि, हमने मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी को पर्याप्त सम्मान दे दिया. अब बीजेपी की बारी है कि, वो खुला ऐलान करे कि, बिहार में नीतीश ही उसके चेहरा होंगे. क्या है नीतीश कुमार का प्लान? देखिए हल्ला बोल.