बिहार में कल पहले चरण का मतदान होगा, जिसमें 16 जिलों में 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग से पहले हम बात करेंगे कि नीतीश को गुस्सा क्यों आता है? आखिर क्यों तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार चौथी बार की दौड़ में अपना आपा खो रहे हैं? क्यों नीतीश ऐसे खिसिया और झुंझला रहे हैं कि पर्सनल अटैक पर उतर जा रहे हैं. पहले फेज की वोटिंग से पहले बिहार पूछ रहा है, नीतीश कुमार को गुस्सा क्यों आ रहा है? क्यों बिहार के सुशासन बाबू बात बात पर भड़क रहे हैं? क्यों इतनी बौखलाहट और झुंझलाहट कि चौथी बार सत्ता की दौड़ में शामिल हुए मुख्यमंत्री विरोधियों पर निजी हमले कर रहे हैं? देखिए हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.