बिहार में वोटों की गिनती जारी है. जहां पूरी तरह से तस्वीर साफ होने में कुछ वक्त लगेगा. रूझानों में बीजेपी से आगे अब आरजेडी निकल गई है. आरजेडी 73 सीटों पर आगे हैं. वहीं बीजेपी 72 सीटों पर. हालांकि एनडीए अभी भी बहुमत का आंकड़ा पार किए हुए हैं. बिहार में साढे पांच बजे तक 2 करोड़ 56 लाख वोटों की गुनती हो चुकी है. वहीं करीब 1.56 करोड़ वोटों की गिनती अभी बाकी है. बिहार में जीत पर सस्पेंस बरकरार है. देखें हल्ला बोल.