बिहार चुनाव पर देश की नजर है. तेजस्वी यादव को युवाओं का साथ मिला और अब एग्जिट पोल में उनकी सरकार बनती दिख रही है. तेजस्वी ने वादा किया है कि10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे. यह वादा जिसे तेजस्वी ने जनता से किया. सर्वे के मुताबिक तेजस्वी के 10 लाख नौकरी देने के वादे ने बिहार के युवाओं को सबसे ज्यादा अपनी ओर खींचा लेकिन क्या मौजूदा हालात में 10 लाख नौकरियां तेजस्वी दे पाएंगे? विपक्ष तेजस्वी के वादे पर सवाल खड़े कर रहा है, वहीं तेजस्वी लगातार कहते रहे हैं कि उनका रोजगार का फॉर्मूला तैयार है. विपक्ष के सवालों का आजतक से बातचीत में तेजस्वी ने जवाब दिया था. तेजस्वी के मुताबिक उन्होंने 10 लाख नौकरियों का आंकड़ा हवा में नहीं दिया बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ ये आंकड़ा तैयार किया गया. देखिए हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.