Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी हलचल तेज है. बीजेपी का साथ छोड़ने और इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता चुने गए हैं. नेता चुने के बाद वो तेजस्वी यादव के साथ राजभवन गए हैं. वहीं दूसरे फ्रंट पर यानी बीजेपी की तरफ से भी ताजा सियासी हालात पर माथापच्ची का दौर शुरु हो गया है बस थोड़ी देर में बीजेपी दफ्तर में कोर ग्रुप की बैठक शुरु होने वाली है. नीतीश राज्यपाल को इस्तीफा दे आए हैं. लगे हाथ 160 विधायकों के समर्थन का भरोसा दिलाकर नई सरकार का दावा भी पेश कर आए हैं. देखें हल्ला बोल.
Bihar Political Crisis: After meeting the Bihar Governor, JD(U) leader Nitish Kumar said, 'We have the support of seven parties and one Independent MLA. The letter of support has been signed by all.' Watch this episode of Halla Bol.