बिहार में खुला खेल 'नीतीश'वादी है. नीतीश बाबू ने लगातार आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस बार उन्होंने आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाई और तेजस्वी को डिप्टी सीएम बनाया. सियासी चाचा भतीजे ने एक बार फिर सरकार बना ली. शपथ ग्रहण के बाद भतीजे ने चाचा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. गले लगने में भी देर नहीं लगाई. नीतीश बाबू ने लालू की पार्टी की मदद से आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली लिहाजा बड़ों दावों का दस्तूर भी निभाया और चंद घंटों में विरोधी बनी बीजेपी का साथ छोड़ने की वजह भी बताई. शपथ लेते ही उन्होंने 2024 के लिए ताल ठोंक दिया. आज हम नीतीश कुमार के सियासी खेल पर हल्लाबोल करेंगे.
Bihar CM Nitish Kumar said, the party made the decision together to leave BJP, whether I will stay or not (till 2024) they can say what they want, but I will not live in the year 2014. Is Nitish Kumar's eyes at 2024?