बिहार चुनाव में मुकाबला दिलचस्प हो गया है. 28 अक्टूबर को होनेवाले पहले फेज की वोटिंग से पहले रोजगार और नौकरी की गूंज ज्यादा सुनाई दे रही है. हर पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं. आज जब तेजस्वी यादव ने घोषणापत्र जारी किया तो 10 लाख सरकारी नौकरी का वादा किया. बीजेपी भी 19 लाख रोजगार देने का संकल्प ले चुकी है. अब ऐसे में बहस का मुद्दा घूम-फिरकर रोजगार और नौकरी पर आकर टिक गया है. बिहार में कोरोना वैक्सीन का सियासी ट्रायल शुरु होने से पहले ही रोजगार का काउंटर खुल गया. आरजेडी ने 10 लाख नौकरी देने के वादे की दूसरी किश्त आज घोषणापत्र के जरिए जारी की. तेजस्वी यादव ने इसमें सियासी तड़का लगाया. आज हल्ला बोल, बिहार के चुनावी समर पर, देखिए चित्रा त्रिपाठी के साथ.