scorecardresearch
 
Advertisement

Halla Bol: राहुल की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में स्पीच पर बवाल, विदेशी जमीं से देश को कठघरे में खड़ा करना सही?

Halla Bol: राहुल की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में स्पीच पर बवाल, विदेशी जमीं से देश को कठघरे में खड़ा करना सही?

BJP का आरोप है कि राहुल ने विदेशी धरती पर भारत की बदनामी की है. इंग्लैंड में राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपनी स्पीच के दौरान मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए. राहुल ने कहा कि उनकी जासूसी कराई गई और झूठे मुकदमे लादे गए. राहुल के आरोपों पर बीजेपी ने प्रचंड पलटवार किया है. देखिए हल्ला बोल.

BJP alleges that Rahul has defamed India on foreign soil. In England, during his speech at Cambridge University, Rahul Gandhi launched a scathing attack on the Modi government. Rahul said that he was spied on and false cases were filed against him. The BJP has retaliated fiercely to Rahul's allegations. Watch the debate in Halla Bol.

Advertisement
Advertisement