scorecardresearch
 
Advertisement

100 करोड़ की वसूली में कुर्सी गई! Anil Deshmukh के इस्तीफे पर थमेगा सियासी बवाल? देखें हल्ला बोल

100 करोड़ की वसूली में कुर्सी गई! Anil Deshmukh के इस्तीफे पर थमेगा सियासी बवाल? देखें हल्ला बोल

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी पर आज महाराष्ट्र में सियासी बवाल जमकर देखने को मिला. बांबे हाई कोर्ट ने परमबीर के आरोपों की जांच के लिए सीबीआई को आदेश दिया. आदेश के आने के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिए. दरअसल बीते महीने परमबीर सिंह ने अपने ट्रांसफर के बाद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि अनिल देशमुख ने पुलिस को 100 करोड़ हर महीने वसूली का टारगेट दिया था. परमबीर सिंह अपने आरोपों पर सीबीआई जांच कराने की मांग पर पहले सुप्रीम कोर्ट गए थे. महाराष्ट्र के सियासी बवाल पर बीजेपी नेताओं ने जमकर हमला बोला. एक तरफ जहां केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उद्धव ठाकरे से इस्तीफा मांगा, वहीं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी जमकर उद्धव सरकार पर हमला बोला. आखिर क्यों महाराष्ट्र की सियासत में जमकर हुआ बवाल, देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Maharashtra Home minister Anil Deshmukh on Monday resigned from the post after the Bombay High Court ordered a CBI probe into corruption charges levelled against him. Now the opposition is targeting the Maharashtra government over the issue. The BJP said on Monday that Uddhav Thackeray has forfeited the moral authority to govern after the Bombay High Court asked the CBI to probe into allegations of corruption against Anil Deshmukh. Watch this episode of Halla Bol.

Advertisement
Advertisement