scorecardresearch
 
Advertisement

जय श्री राम, सिंडीकेट, ऑडियो टेप से लेकर Cooch Behar तक, देखें Bengal चुनाव पर क्या बोले JP Nadda?

जय श्री राम, सिंडीकेट, ऑडियो टेप से लेकर Cooch Behar तक, देखें Bengal चुनाव पर क्या बोले JP Nadda?

पश्चिम बंगाल की सियासी लड़ाई अब बेहद तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरिनघाटा में रोड शो में हिस्सा लिया. इस रोड शो के दौरान आज तक के खास इंटरव्यू में उन्होंने टीएमसी और ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. जेपी नड्डा के रोड शो में भारी संख्या में समर्थक उमड़े. बंगाल में चार दौर का मतदान हो चुका है. जब उनसे अगले 4 दौर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ममता बनर्जी के प्रति जबरदस्त गुस्सा नजर आ रहा है. तोलाबाजी, सिंडिकेट, भाइपो से लेकर तमाम ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर लोग टीएमसी के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि अब ममता बनर्जी के खिलाफ डर खत्म हो गया है. लोग कमल खिलाने के लिए मन बना चुके हैं. उन्होंने चुनाव आयोग के ममता बनर्जी पर लगाए गए बैन भी सवालों का जवाब दिया. उन्होंने ममता बनर्जी के धरने पर बैठने को कहा कि अब उनके हर नैरेटिव को बंगाल की जनता ने नकार दिया है. इसके साथ ही देखें असदुद्दीन ओवैसी की नाराजगी की वजह क्या है. देखें हल्ला बोल, ओम कश्यप के साथ.

Ahead of the fifth phase of the Bengal assembly election, BJP president JP Nadda held a roadshow in Haringhata today. In an exclusive interview with Aajtak, JP Nadda said that people are angry at Mamata Banerjee. Their waves of anger are clearly visible. Nadda attacked TMC over tolabazi, syndicate culture, and nepotism. BJP president also assured that Mamata Banerjee's narrative is disowned by the public. Watch this exclusive interview in the video.

Advertisement
Advertisement