दिल्ली विधानसभा में आज पहली आबकारी नीति पर सीएजी रिपोर्ट पेश की गई. अब इसके बाद जल्द ही बीजेपी सीएम बंगले वाली सीएजी रिपोर्ट पेश करने की तैयारी कर रही है. आज प्रवेश वर्मा ने ट्वीट कर सीएजी का मतलब करप्शन गैंग ऑफ अरविंद बताया तो आप बिफर गई. दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है. लेकिन सवाल है कि, कितनी लूट हुई और कितना झूठ फैलाया जा रहा है? देखिए हल्ला बोल अंजना ओम कश्यप के साथ.