scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal चुनाव में ऑडियो धमाका! Prashant Kishor की आवाज कैसे बनी बीजेपी का हथियार? देखें हल्ला बोल

Bengal चुनाव में ऑडियो धमाका! Prashant Kishor की आवाज कैसे बनी बीजेपी का हथियार? देखें हल्ला बोल

चौथे चरण के चुनाव में जब बंगाल के 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है, तभी बंगाल का चुनावी चरित्र सामने आया है. बंगाल में हिंसा भड़की. बीजेपी और ममता बनर्जी ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. ममता बनर्जी के करीबी रणनीतिकार का एक ऑडियो लीक हुआ, जिस पर बवाल मच गया. प्रशांत किशोर ये कहते नजर आ रहे हैं कि मोदी की लोकप्रियता को बंगाल में नकारा नहीं जा सकता. सियासत की जंग के बीच एक ऑडियो विस्फोट होता है. अभी सिर्फ आधे चरण का चुनाव खत्म हुआ है लेकिन टीएमसी के थिंक टैंक प्रशांत किशोर मान लेते हैं कि बीजेपी इस बार बंगाल में सरकार बना रही है. जिस राजनीति के चाणक्य प्रशांत किशोर पर ममता के किले को बचाने की जिम्मेदारी है, वो मानते हैं बंगाल में मोदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. वो मानते हैं कि बंगाल में पोलजाइजेशन दीदी से उनका दुर्ग छीनने वाला है. वो मानते हैं कि बंगाल में एंटी इनकंबेसी टीएमसी को बड़ा नुकसान करने वाली है. देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Prashant Kishor, Chief Minister Mamata Banerjee's election strategist, has said in an audio bomb that the Bharatiya Janata Party is winning in the West Bengal Assembly election. Prashant Kishor is also heard saying that PM Narendra Modi is hugely popular in Bengal. According to Prashant Kishor, this is one of the three factors which would decide which party sweeps the state. In this episode of Halla Bol we will discuss that could PK's audio weapon become useful for BJP in Bengal elections, watch the video to know.

Advertisement
Advertisement