बंगाल में बवाल है, क्योंकी 20 घंटे पहले चुनाव प्रचार खत्म हो रहा है. चुनाव आयोग ने अमित शाह की रैली में हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए बंगाल में एक दिन पहले ही प्रचार पर रोक लगा दी है. प्रचार के आखिरी दिन दोनों पार्टीयों ने अपनी ओर से पूरी ताकत झोंक दी है. ताबड़तोड़ रैलियां और पदयात्राएं भी की जा रही हैं, इस बीच वार पलटवार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. बीजेपी ने ममता बनर्जी के बंगाल को अपनी नाक की लड़ाई बना ली है तो जाहिर है रण बडा भीषण होगा.
The chaos in Bengal seems to be unstoppable after Election Commission has passed orders to curtail the election campaign a day before. The election campaign in West Bengal will come to an end in next 20 hours. As a result, both TMC and BJP are trying their best by doing multiple rallies and march in the state. For BJP elections is Bengal have now become the matter of their reputation.