scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban पर PM Narendra Modi का 'माइंडगेम', देखते रह जाएंगे China-Pakistan! देखें हल्ला बोल

Taliban पर PM Narendra Modi का 'माइंडगेम', देखते रह जाएंगे China-Pakistan! देखें हल्ला बोल

अफगानिस्तान को लेकर पूरी दुनिया में खलबली मची है. आतंकियों की सरकार बनने के बाद पाकिस्तान और चीन बेहद खुश है और इसी वजह से भारत की चिंता बढ़ रही है. लेकिन हिंदुस्तान ने भी चक्रव्यूह तैयार करना शुरु कर दिया है और प्रधानमंत्री मोदी ऐसी कूटनीति तैयार कर रहे हैं कि तालिबान की सारी ताकत हवा हो जाएगी. विश्व के 5 बलशाली देशों ने आज भारत की अध्यक्षता में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया. ये अफगानिस्तान में तालिबान के आंतक-राज के बाद पहला ऐसा बड़ा सम्मेलन है जिसमें भारत चीन और रूस जैसे मुल्क जिनपर अफगान संकट का सीधा असर हो रहा है वो आमने सामने हैं.

BRICS has emerged as an influential voice for the emerging economies of the world as it focuses on the priorities of developing countries, Prime Minister Narendra Modi noted during a virtual summit of the five-nation grouping on Thursday. Today in Halla Bol, political spokesperson and experts will discuss about BRICS summit.

Advertisement
Advertisement