scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: Pegasus जासूसी कांड का सबूत लेकर आओ - केंद्र का विपक्ष पर तंज!

हल्ला बोल: Pegasus जासूसी कांड का सबूत लेकर आओ - केंद्र का विपक्ष पर तंज!

जासूसी कांड को लेकर सरकार और सत्तारुढ़ पार्टी विपक्ष से जासूसी कांड का सबूत मांग रही है. संसद में लगातार हो रहे हंगामे को लेकर विपक्ष पर चौतरफा हमले हो रहे हैं. बीजेपी ने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि जासूसी कांड के कोई सबूत नहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विपक्ष पर जोरदार हमला किया और कहा कि कुछ लोग सेल्फ गोल करने में लगे हैं और देश की भावना को आहत कर रहे हैं. इस बीच देश की सबसे बड़ी अदालत ने जासूसी कांड के खिलाफ अर्जियों पर सुनवाई की और कहा की मसला गंभीर है लेकिन ज्यादातर याचिकाएं मीडिया रिपोर्ट पर आधारित हैं. देखें इसी मुद्दे पर हल्ला बोल.

The government is demanding proof of the spyware case from the opposition. BJP has said that there is no evidence of a spyware scandal. Prime Minister Narendra Modi also strongly attacked the opposition and said that some people are engaged in self-goal and are hurting the sentiment of the country. The Supreme court said that the issue is serious, but most petitions are based on media reports. Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement