Jahangirpuri में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में MCD ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाए लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई रोक दी. अब सुप्रीम कोर्ट में कल एक बार फिर सुनवाई होगी. दिल्ली में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन जिस जगह हिंसा भड़की थी, वहां आज एमसीडी ने बुलडोजर चलाते हुए कुछ अवैध निर्माण को ढाह दिया. ये कार्रवाई मस्जिद के पास हुई तो मंदिर के पास भी हुई. देखें वीडियो.
A few days later of riots in Jahangirpuri Delhi, bulldozer seems to be in action. Watch this video to know why this Anti-encroachment drive is so much in controversy?