किसान आंदोलन कर रहे हैं तो विदेशी हस्तियां परेशान हो रही हैं. कमला हैरिस की भांजी से लेकर पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग तक इसमें कूद पड़ी हैं. मशहूर पॉप स्टार रिहाना ने पूछ लिया इस पर चर्चा क्यों नहीं हो रही. रिहाना के सवाल पर कंगना समेत बॉलीवुड की हस्तियों ने जवाब दिया. सवाल ये कि रिहाना के बहाने कहीं हिंदुस्तान को निशाना तो नहीं बनाया जा रहा है. इधर किसान आंदोलन का चेहरा बने राकेश टिकैत का मंच जिंद में धड़ाम सा गिरा और उधर अंतर्राष्ट्रीय स्टार के बयानों से आंदोलन का बवाल जोर से उछला. छिड़ गया है सात समंदर के पार सितारों का घमासान क्योंकि रिहाना का किसानों पर बयान बना है बहाना? देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.