सरकार ने दसवें दौर की मीटिंग में तीनों कानूनों पर डेढ़ साल के लिए रोक लगाकर नई कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया है. अब देखना है कि किसान आगे क्या रुख अपनाते हैं. कृषि कानून पर रोक के सरकारी प्रस्ताव पर किसानों का मंथन दौर शुरू हुआ. सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों की बैठक चली और रणनीति ये है कि कल फिर सरकार के साथ आमने सामने होने से पहले सभी संगठनों की राय जान ली जाए. देखें हल्ला बोल.