दिल्ली की लड़ाई न्यायपालिका से होते हुए अब विधायिका तक पहुंच गई. लोकसभा में सरकार ने दिल्ली सर्विसेज बिल पेश किया. ये बिल जब कानून बन जाएगा तो दिल्ली में अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग पर एक तरह से केंद्र सरकार का अधिकार हो जाएगा. अब ज्यादातर विपक्षी पार्टियां बिल के विरोध में खड़ी हैं. देखिए हल्ला बोल.
The Central government introduced the Delhi Services Bill in the Lok Sabha. Now, most of the opposition parties are standing against the bill. Watch Halla Bol.