देश की एक मैगजीन का आकलन है कि कांग्रेस वित्त मंत्री पी चिदंबरम को अगले पीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश कर सकती है. मैगजीन इकनॉमिस्ट ने चिदंबरम के पक्ष में तर्क तो जरूर दिय़े हैं लेकिन चिदंबरम के सामने चुनौतियां भी हैं. चिदंबरम को पहली चुनौती तो राहुल गांधी से कभी भी मिल सकती है. दूसरी चुनौतिय़ां मुलायम और मोदी से मिलेंगीं. ये समीकरण 2014 के चुनाव आंकडों के अंकगणित से तय होगा.