scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: जेल में होने लगा खेल, तो क्या सिस्टम हो गया है फेल?

हल्ला बोल: जेल में होने लगा खेल, तो क्या सिस्टम हो गया है फेल?

जेल सजा काटने की जगह होती है. समाज से दूर रखने की जगह होती है. लेकिन जब सिस्टम फेल हो जाए तो जेल में खेल होने लगता है. कैदियों के पास तमंचे आ जाते हैं. पार्टी होती है. मोबाइल पहुंच जाते हैं और फिर उनकी अय्याशी के वीडियो वायरल होने लगते हैं. कैदियों की ताकत और बढ़ती है तो फिर पुलिसवालों पर हमला होता है. चलिए आपको लिए चलते हैं लुधियाना और उन्नाव की जेल में. तस्वीरें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. एक जेल में कैदी आपको अय्याशी करते नजर आएंगे तो दूसरी में पुलिस से झड़प करते हुए. तो क्या सिस्टम फेल हो गया है? हल्ला बोल में देखें आज इसी पर बड़ी बहस.जेल में होने लगा खेल, तो क्या सिस्टम हो गया है फेल?

It is the duty of the government to maintain the Law and Order situation in the state, but it seems like that government of Uttar Pradesh and Punjab have failed in it. On Thursday clashes broke out at the Ludhiana Central Jail afternoon, forcing police to deploy officers inside the jail premises. bullet shots were also heard in between this scuffle. On the other hand, a video of inmates in Unnao jail holding pistols and threatening the Adityanath government in Uttar Pradesh has gone viral. The home department has ordered an inquiry into this. So, the system has failed? this is the big question in Halla Bol today. Watch video.

Advertisement
Advertisement