scorecardresearch
 
Advertisement

Halla Bol: यूपी में लाउडस्पीकर पर चला योगी का डंडा, महाराष्ट्र में कब? देखें बड़ी बहस अंजना ओम कश्यप के साथ

Halla Bol: यूपी में लाउडस्पीकर पर चला योगी का डंडा, महाराष्ट्र में कब? देखें बड़ी बहस अंजना ओम कश्यप के साथ

स्पीकर तो है लाउड गायब हो गया. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लाउडस्पीकरों पर ऐसा डंडा चलाया कि शोर कम हो गया. पूरे राज्य में मंदिर हो या मस्जिद, हर एक धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर या तो हटवाए जा रहे हैं या फिर उनकी आवाज कम करवाई जा रही है. उधर, महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर अब भी सियासत जारी है. उधर, लाउडस्पीकर को लेकर शुरु हुई सियासत जम्मू कश्मीर तक पहुंच गई है. उमर अब्दुल्ला कह रहे है कि हम कुछ भी करते हैं वो आपको पसंद नहीं आता. क्या बस्ती , क्या बिजनौर, क्या बरेली क्या बुलंदशहर, कौशांबी से लेकर शामली उन्नाव, लखनउ और जिला गाजियाबाद से लेकर गोरखपुर और अलीगढ़ तक उत्तर प्रदेश में मीनारों से लगे लाउडस्पीकर या तो लिमिट में किए गए या उतार दिए गए हैं. देखें बड़ी बहस हल्ला बोल

In Uttar Pradesh from Basti, Bijnor, Bareilly, Bulandshahr, Kaushambi to Shamli Unnao, Lucknow, and District Ghaziabad to Gorakhpur and Aligarh, loudspeakers attached to towers have either been made or removed. The Yogi government of Uttar Pradesh used such a stick on the loudspeakers that the noise was reduced. Watch Halla Bol

Advertisement
Advertisement