दुनिया नए साल का गर्मजोशी से स्वागत कर रही है, लेकिन ठंड का प्रचंड कहर शीत लहर की शक्ल में डरा रहा है. हिंदुस्तान नए साल के पहले दिन तापमान के गिरे पारे के साथ ठंड का सामना कर रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कहीं बर्फबारी है तो कहीं शून्य से नीचे लटक रहे पारे से ठिठुरन. उसपर से कोहरा और धुंध मुसीबत और बढ़ा रहे हैं. अब सवाल है कि क्या इस बार ठंड तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड.