साल 1999 में हुआ था करगिल युद्ध. घुसपैठियों की शक्ल में पाक सैनिकों के नापाक मंसूबों को भारतीय सैनिकों ने नेस्तनाबूद कर दिया था. लेकिन उस वक्त के तत्कालीन पाक सैन्य प्रमुख परवेज मुशर्ऱफ शुरू से इस हकीकत को नकारते आए हैं. अब मुशर्रफ को खुद बेनकाब किया है पाकिस्तान के ही 2 पूर्व और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने. देखिए पूरी रिपोर्ट...