जब जब मानसून लेट होता है महंगाई का बोझ आम आदमी के सिर पर लाद दिया जाता है. और फिर समझाया जाता है कि इस बार मानसूल लेट  है इसलिए महंगाई तो झेलनी ही पड़ेगी. लगातार बढ़ती महंगाई ने सरकार की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए हैं.